Lemon Rice Recipe - निम्बू के चावल
Prep time: 
Cook time: 
Total time: 
 
Ingredients
  • चावल - 2 कप, पके हुए या उबले हुए
  • सरसों के बीज - 1 छोटा चम्मच
  • कड़ी पत्ता - 10 से 12
  • हरी मिर्च - बारीक कटी हुई
  • प्याज़ - 1, बारीक कटा हुआ
  • हल्दी - ¼ चम्मच
  • नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
  • कच्ची मूंगफली - 1 बड़ा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ चम्मच
  • तेल - 2 बड़े चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
Instructions
  1. चावलों को दुगुने से ज़्यादा पानी में उबाल लें। अगर आपके पास बचे हुए चावल हैं तो आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  2. चावलों को छान कर एक प्लेट या थाल में निकाल लें।
  3. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। गरम तेल में मूँगफली के दाने भून लें।
  4. भूनी हुई मूँगफली को टिश्यू पेपर पर निकाल लें।
  5. उसी तेल में सरसों के दाने डाल कर भूने।
  6. कढ़ाई में कड़ी पत्ता डालें और साथ ही बारीक कटा प्याज़ भी डालें। प्याज़ को भूरा होने तक भूने।
  7. प्याज़ भुन जाने पर कढ़ाई में भूनी हुई मूँगफली, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी डाल कर अच्छे से मिलायें।
  8. अब कढ़ाई में पके हुए चावल, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक डाल कर हल्के हाथों से मिलायें ताकि चावल टूटे नही।
  9. कढ़ाई को 1 से 2 मिनिट के लिए धीमी आँच पर धक दें।
  10. गैस को बंद कर दें।
  11. स्वादिष्ठ लेमन राइस को हरा धनिया से सजा कर परोसें।
Nutrition Information
Serving size: 1- 2
Recipe by Indian Recipes in Hindi at https://www.indianrecipesinhindi.com/lemon-rice-recipe-in-hindi/