गाजर, गोभी और शलगम का अचार रेसिपी - Gajar, Gobhi aur Shalgam ka Achar Recipe | Carrot, Cauliflower & Tumip Pickle in Hindi
Author: 
Recipe type: Pickle
Cuisine: Indian
 
Ingredients
  • गाजर - 250 ग्राम (लंबे टुकड़े कटे हुए)
  • गोभी - 250 ग्राम (मोटे कटे हुए)
  • शलगम - 250 ग्राम (टुकड़े कटे हुए)
  • प्याज़ - 3 बड़े (पिसे हुए)
  • अदरक - 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा हुआ)
  • गुड़ - 200 ग्राम या 2 कप (कुटा हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
  • राई पाउडर - 4 बड़े चम्मच
  • गरम मसाला - 2 चम्मच
  • सिरका - 2 चम्मच
  • सरसो का तेल - 250 ग्राम या 2 कप
Instructions
  1. एक खुले बर्तन में 8 कप पानी डालकर उबलना रखें।
  2. उबाला आने पर कटे हुए गाजर, गोभी और शलगम के टुकड़ो को डालें और 2 से 3 मिनिट उबलने पर उतार लें।
  3. पानी छान कर सब्जी को एक कपड़े पर फैला कर 1 घंटा सूखने रख दें।
  4. अदरक, प्याज़ को पीस लें।
  5. एक कड़ाही में तेल गरम करके आँच धीमी करके पीसा अदरक और प्याज़ का पेस्ट डालें।
  6. हल्का भूरा होने पर लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और पीसा हुआ गुड़ डालकर मिक्स करें और गैस बंद कर दें।
  7. अब कड़ाही में सब्जियाँ, राई पाउडर, नमक और सिरका डालकर मिक्स करें।
  8. ठंडा होने पर आचार को मर्तबान में भर कर बाकी बचा सरसों का तेल डालकर धक दें और 2 से 3 दिन धूप लगायें।
  9. तैयार गाजर, गोभी और शलगम का अचार खाने के साथ सर्व करें।
Recipe by Indian Recipes in Hindi at https://www.indianrecipesinhindi.com/gajar-gobhi-shalgam-ka-achar-recipe/