Papdi Chaat Recipe in Hindi - पापड़ी चाट | How to make Papri Chat
Author: 
Recipe type: Appetizer
Cuisine: Indian
 
Ingredients
  • पापड़ी – 15 से 20
  • उबला आलू - 1
  • दही - 1 कप
  • लाल ईमली की चटनी - 7 से 8 चम्मच
  • हरी चटनी - 5 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - ¼ चम्मच
  • जीरा पाउडर - 1 चम्मच
  • चीनी – 1 चम्मच
  • चाट मसाला - ½ चम्मच
  • अनार के दाने – 3 से 4 चम्मच
  • अदरक - 1 चम्मच, लंबा बारीक कटा हुआ
  • नमक - स्वादानुसार
Instructions
  1. पापड़ी के लिए, दही को अच्छे से फेंट कर एक चम्मच पीसी हुई चीनी मिला कर मिक्स करें।
  2. एक प्लेट में पापड़ी लगाए और उबले आलू के छोटे पीसस काट कर पापड़ी के ऊपर डालें।
  3. ऊपर से दही डालें।
  4. स्वादानुसार लाल चटनी और हरी चटनी ऊपर से डालें।
  5. पापड़ी के ऊपर नमक और लाल मिर्च पाउडर छिड़के।
  6. अनार के दाने और अदरक के लंबे कटे पीसस से पापड़ी चाट को सजायें।
  7. हल्का सा भूना जीरा डालकर स्वादिष्ठ पापड़ी चाट सर्व करें।
Recipe by Indian Recipes in Hindi at https://www.indianrecipesinhindi.com/papdi-chaat-recipe-in-hindi/