Golden Corn Pizza Recipe – स्वीट कॉर्न पिज़्ज़ा रेसिपी

अगर आप पिज़्ज़ा खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपको गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा बहुत पसंद आएगा। मेने यह पिज़्ज़ा सब्ज़े पहले Dominos में खाया था। फिर मेने यह पिज़्ज़ा घर पर बनाने की कोशिश की और पहली बार में ही यह पिज़्ज़ा बहुत स्वादिष्ट बना।

आप चाहें तो इस पिज़्ज़ा में बाकी सब्ज़ियां जैसे की टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च, ऑलिव्ज़ दाल सकते हैं लेकिन मैं स्वीट कॉर्न पिज़्ज़ा में सिर्फ कॉर्न डालना पसंद करती हूँ। आप और भी पिज़्ज़ा की रेसिपी जैसे की ओनियन कैप्सिकम पैन पिज़्ज़ा , ब्रेड पिज़्ज़ा मेरी वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं।

To read Golden corn Pizza Recipe in English Click Here.

तो चलिए जानें कैसे बनाएं स्वीट कॉर्न पिज़्ज़ा घर पर

Golden Corn Pizza Recipe - गोल्डन कॉर्न पिज्जा रेसिपी | Sweet Corn Pizza in Hindi
 
Author:
Ingredients
  • पिज़्ज़ा बेस - 2, छोटे
  • स्वीट कॉर्न - ½ कप (उबला हुआ)
  • काली मिर्च पाउडर - चुटकी भर
  • मोज़ेरेला चीज़ - 50 से 100 ग्राम
  • ऑरेगेनो - ½ चम्मच
  • टोमेटो सॉस - 2 बड़े चम्मच
  • मायोनीज़ - 4 बड़ा चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • बटर - 1 चम्मच
Instructions
  1. गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा बनाने के लिए स्वीट कॉर्न को उबाल कर एक कप में डालें और उसमे बटर मिला लें।
  2. माइक्रोवेव ओवेन को 200 डिग्री C पर प्रीहीट करें।
  3. इस दौरान पिज़्ज़ा बेस को बेकिंग ट्रे पर रख कर 1 बड़ा चम्मच टोमेटो सॉस और 2 बड़े चम्मच मायोनीज़ डालें और अच्छी तरह फैला लें।
  4. पिज़्ज़ा बेस पर उबला कॉर्न डालें और उपर से काली मिर्च पाउडर, ऑरेगैनो और नमक छिड़कें।
  5. ऊपर से मोज़ेरेला चीज़ को ग्रेट करके पूरे पिज़्ज़ा पर डालें।
  6. पिज़्ज़ा को बेकिंग ट्रे समेत प्रीहीट किए हुए माइक्रोवेव में रखें और कन्वेक्शन मोड पर 10 - 15 मिनिट के लिए 200 डिग्री C के लिए बेक करें।
  7. बेक होने के बाद पिज़्ज़ा को पिज़्ज़ा कटर से काट कर ऊपर से ऑरेगैनो और चिल्ली फ्लेक्स छिड़क कर डोमिनोस स्टाइल गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा का आनंद लें।

Golden Corn Pizza Recipe in Hindi – गोल्डन कॉर्न पिज्जा kaise banaye:

sweet corn pizza, golden corn pizza imageHow to make Sweet Corn Pizza (स्वीट कॉर्न पिज्जा Banane ki Vidhi) Step by Step Guide Hindi mein:

गोल्डन कॉर्न पिज़्ज़ा रेसिपी इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

  1. Golden corn pizza banane ke liye sweet corn ko ubaal kar ek cup mein daalein aur usme butter mila lein.
  2. Microwave oven ko 200 degree C par preheat karein.
  3. Iss dauraan pizza base ko baking tray par rakh kar uss par 1 bada chammach tomato sauce aur 2 bade chammach mayonnaise daalein aur acchi tarah phaila lein.
  4. Pizza base par ubala corn daalein aur upar se kali mirch powder, oregano aur namak chhidke.
  5. Upar se mozzarella cheese ko grate karke pure pizza par daalein.
  6. Pizza ko baking tray samet preheat kiye hue microwave mein rakhein aur convection mode par 10- 15 minute ke liye 200 degree C ke liye bake karein.
  7. Bake hone ke baad pizza ko pizza cutter se kaat kar upar se oregano aur chilli flakes chhidak kar Dominos style Golden Corn pizza ka anand lein.

Read More:

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*

code

Rate this recipe: